ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन (AIMIM) प्रमुख ने असदुद्दीन ओवैसी पुलवामा आतंकी हमले की निंदा की और कहा, ‘इस हमले का संबंध पाकिस्तान से है.
पाकिस्तानी सरकार, पाकिस्तानी सेना और आईएसआई की योजना के अनुसार इस हमले को अंजाम दिया गया. जिन लोगों ने हमारे 40 जवानों की हत्या की है और उसकी जिम्मेदारी ली है, वे जैश-ए-मोहम्मद नहीं जैश-ए-शैतान हैं.’
उन्होंने आगे कहा कि ‘मोहम्मद का सैनिक किसी व्यक्ति की ह!त्या नहीं करता, वह मानवता के प्रति दयालु है. तुम जैश-ए-शैतान, जैश-ए-इबलीस हैं. मसूद अजहर, तुम मौलाना नहीं हैं, तुम शैतान के शिष्य हो. यह लश्कर-ए-तैयबा नहीं है, यह लश्कर-ए-शैतान है.’
ओवैसी ने कहा कि ‘हम पाकिस्तान के पीएम को बताना चाहेंगे कि वे टीवी के सामने बैठकर भारत को संदेश न दे, जो वे चाहते हैं. आपने इसे शुरू किया, यह पहला हम!ला नहीं था. पठानकोट, उरी और अब पुलवामा. हम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को कहना चाहते हैं अब आप अपने चेहरे से मासूमियत का नकाब निकाल दो.’
बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आ!तंकी हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे, जबकि कई अन्य घायल हो गये थे. वहीं, इस ह!मले की जिम्मेदारी आ!तंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी.
मालूम हो कि पुलवामा ह!मले के बाद पाकिस्तान सरकार भी आ!तंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के हेडक्वार्टर पर कब्ज़ा कर लिया.