नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य से अनुच्छेद 370 हटाना संविधान के खिलाफ है. बिना राज्य के लोगों की राय जाने यह फैसला लेना गलत है. साथ ही उन्होंने कहा कि कश्मरी के लोग चालाक हैं. वह अचानक रिएक्ट नहीं करते.
इन्हें कश्मीरियों से प्यार नहीं
ओवैसी ने कहा कि मैं जानता हूं कि कश्मीर से इस सरकार को प्यार है, लेकिन इन्हें कश्मीरियों से प्यार नहीं है। मुझे पता है कि इन लोगों को जमीन से प्यार है, लेकिन वहां रहने वाले लोगों से प्यार नहीं है। ये सत्ता से प्यार करते हैं, न्याय से नहीं। ये लोग सिर्फ सत्ता हासिल करना चाहते हैं, लेकिन मैं याद दिलाना चाहता हूं कि कोई भी हमेशा नहीं जिंदा रहता है और ना ही सत्ता पर काबिज रहता है। असदुद्दीन ओवैसी यही नहीं रुके उन्होंने फिल्म अभिनेता रजनीकांत पर भी निशाना साधा।
रजनीकांत पर भी साधा निशाना
रजनीकांत पर तीखा हमला करते हुए ओवैसी ने कहा कि तमिलनाडु के एक एक्टर ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को कृष्ण और अर्जुन बताया है। तो फिर बताइए कि इस परिस्थिति में कौन पांडव है और कौन कौरव। क्या आप देश में फिर से महाभारत चाहते हैं। बता दें कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाए जाने के बाद से लगातार घाटी में तनाव का माहौल बना हुआ है, किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है।
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी आर्टिकल 370 को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकिल 370 को बिना यहां की जनता की राय लिए हटाया गया है। आर्टिकल 370 को हटाए जाने से पहले यहां के लोगों की राय नहीं ली गई और ना ही उनसे किसी भी तरह का संवाद किया गया। इसकी वजह से काफी मुश्किल बढ़ सकती है। दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार को चेताते हुए कहा कि आपको यह नहीं भूलना चाहिए कि एक तरफ चीन है, दूसरी तरफ पाकिस्तान और अफगानिस्तान भी है। आपको सोचना चाहिए कि आपने देश को किस मुश्किल में डाल दिया है।