नई दिल्ली : गुरुग्राम नगर निगम ने अब हर मंगलवार को मीट की दुकानें बंद करने का फैसला किया है, इस बात पर असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी नाराजगी जताई है, ओवैसी ने कहा कि मीट लाखों भारतीयों का खाना है और इसे अशुद्ध चीज की तरह नहीं देखा जाना चाहिए.
बता दें कि गुरुग्राम नगर निगम की हाल में हुई बैठक में ये फैसला लिया गया है कि मंगलवार को अब शहर में मीट की दुकानें बंद रखी जाएंगी.
ये भी पढ़ें : लेख : छुट्टी पर जाने से पहले यूपी के उन चार लाख युवाओं से सवाल जिन्हें सरकारी नौकरी मिली है : रवीश कुमार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बैठक में इस विषय पर कोई चर्चा नहीं होनी थी लेकिन बैठक के बीच में कुछ पार्षदों ने धार्मिक भावनाओं का हवाला देते हुए मीट की दुकानें बंद कराने की मांग की.
नगर निगम के इस फैसले से नाराज ओवैसी ने कहा कि कोई भी शख्स अपनी निजी जिंदगी में क्या कर रहा है, इससे किसी की धार्मिक भावना कैसे आहत हो सकती है, लोग मीट खरीद रहे हैं.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
बेच रहे हैं और खा रहे हैं, वो किसी को भी जबरदस्ती हिस्सा लेने के लिए मजबूर नहीं कर रहे हैं, औवेसी ने कहा कि इस तर्क के आधार पर शुक्रवार को शराब की दुकानें बंद होनी चाहिए, उन्होंने कहा कि मीट लाखों भारतीयों का खाना है और इसे किसी अशुद्ध सामान की तरह नहीं देखा जाना चाहिए.