इस वक्त देश में तीन तलाक के मुद्दे को लेकर काफी बहस हो रही है। गौरतलब है कि केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों और आजादी की बात करते हुए तीन तलाक पर रोक लगाए जाने का बिल लोकसभा में पास करवाया। इस बिल पर वोट देने से पहले कांग्रेस और अन्नाद्रमुक ने मोदी सरकार द्वारा बिल को संसद की संयुक्त प्रवर समिति में भेजे जाने की मांग को स्वीकारना करते हुए सदन से वॉकआउट कर लिया।
अब इस मामले में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी बिल में संशोधन किए जाने की मांग रखी थी। लोकसभा में यह बिल पास होने के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है और इस कानून को गलत बताया है। उनका कहना है कि लोगों द्वारा इस बिल का गलत इस्तेमाल किया जाएगा।
We reject this bill, says, @asadowaisi in Lok Sabha on #TripleTalaqBill. pic.twitter.com/KpEt2WL8OC
— Mirror Now (@MirrorNow) December 27, 2018
आपको बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी इस बहस के दौरान काफी कड़े और सटीक अंदाज में बात करते हुए नजर आये। उन्होंने बीजेपी नेताओं और सांसदों पर कड़े हमला बोलते हुए नजर आए। बताया जा रहा है कि असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि मैंने बहुत बड़े-बड़े काबिल लोगों से सुना है कि जो लोग कुरान के बारे में जानते हैं। हम उन्हें फ़ज़ीलत उल शेख कहते हैं,अब तो कुछ बाकी नही रहा तौहीद और खत्म ऐ नबुव्वत का इक़रार करना चाहिए आपको,मैं दावत देता हूँ।
इस दौरान मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि मोदी सरकार द्वारा ये बिल सिर्फ इस कारण लाया जा रहा है। ताकि मुस्लिम महिलाओं को सड़क पर लाया जा सके, उन्हें बर्बाद किया जा सके और उन्हें कमजोर बनाया जा सके सरकार उन मुस्लिम मर्दो को जेल में डालना चाहती है जो तीन तलाक का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन असल में इस कानून का गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाएगा।