नई दिल्ली। जम्मू के चर्चित कठुआ गैंगरेप और मर्डर केस में सोमवार को फैसला आने के बाद देश का सियासी मौहाल एक बार फिर गर्मा गया है। इस मामले में 7 आरोपियों में से 6 को दोषी माना गया है, जबकि एक आरोपी को बरी कर दिया गया। सोमवार को पठानकोट की विशेष अदालत ने सांझी राम, परवेश दोशी और दीपक खजुरिया को उम्रकैद की सजा सुनाई है।
वहीं, हेड कांस्टेबल तिलकराज, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर आनंद दत्ता और स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) सुरेंद्र वर्मा को 5-5 साल की कैद और 50-50 हजार रुपए के जुर्माने की सजा मिली। इस केस में फैसला आने के बाद एआईएमआईएम के नेता और हैदराबाद लोकसभा सीट से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है।
कठुआ गैंगरेप और मर्डर केस में फैसला आने के बाद सोमवार को असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, ‘न्याय हुआ, एक साल से ज्यादा का समय लगा, लेकिन आखिरकार न्याय मिला। कठुआ बलात्कार मामले को भाजपा नेताओं की आंखें खोलने वाले एक केस के रूप में भी देखा जाना चाहिए, जिन्होंने बेशर्मी से शैतानों को बचाने की कोशिश की और अपने घटिया विचारों का बचाव करने के लिए तिरंगे झंडे का इस्तेमाल किया। आज भाजपा को जवाब देना चाहिए कि उनके मंत्री उन आरोपियों के समर्थन में क्यों उतरे?
आरोपी चाहे किसी भी मजहब का हो, अगर उसने अपराध किया है तो उसे सजा मिलनी चाहिए। इस तरह के जितने भी मामले हों, उन्हें धर्म से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। मध्य प्रदेश के इंदौर में, बिहार के गया में और यूपी के गोरखपुर में भी बच्चियों से रेप के मामले सामने आए हैं, और उन मामलों में भी न्याय मिलना चाहिए।’
वहीं, यूपी में पत्रकारों की गिरफ्तारी के मामले पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘यह सत्ता का दुरुपयोग है। आपने एक पत्रकार को क्यों गिरफ्तार किया? किसलिए गिरफ्तार किया? वो अपना काम कर रहा है। इससे साफ पता चलता है कि यूपी सरकार और भाजपा स्वतंत्र पत्रकारिता में विश्वास नहीं करती। यह पत्रकारिता पर हमला है।’ वहीं, राहुल गांधी के मुस्लिम वोटों से जीतने को लेकर दिए गए अपने बयान पर कायम रहते हुए ओवैसी ने कहा, ‘सच्चाई यही है, इसी वजह से राहुल गांधी अमेठी में हार गए और केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर चुनाव जीत गए। यह भी सच है कि वायनाड में लगभग 45 फीसदी मतदाता मुस्लिम हैं।’ गौरतलब है कि ओवैसी ने बयान दिया था कि वायनाड में मुस्लिम वोटों की वजह से राहुल गांधी चुनाव जीते हैं।