लखनऊ (यूपी) : अपने बयानों की वजह अक्सर सुर्खियों में रहने वाले साक्षी महाराज ने ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि ओवैसी ने बिहार में बीजेपी की मदद की थी, अब यूपी में मदद करने आए हैं और बंगाल में भी मदद करेंगे.
साक्षी महाराज ने कहा कि यूपी में ओवैसी को खुदा ताकत दे, बता दें कि ओवैसी ने मंगलवार को यूपी में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की.
ये भी पढ़ें : Sapna Choudhary ने बेटे के नाम को रखा है बेहद सीक्रेट
इस दौरान सबसे पहले उन्होंने सपा के गढ़ कहे जाने वाले आजमगढ़ का दौरा किया था, इसके अलावा वह जौनपुर भी गए थे.
यूपी से पहले बिहार में भी ओवैसी ने अपनी जबरदस्त एंट्री से चुनाव के सारे समीकरणों को बदल दिया था.
चुनावी विश्लेषकों ने माना था कि ओवैसी के जाने से बिहार में एनडीए को फायदा हुआ और महागठबंधन बहुमत के आंकड़े से दूर रह गया, कई राजनीतिक दल ओवैसी को बीजेपी की बी टीम भी करार दे चुके हैं.
ये भी पढ़ें : किसान आंदोलन का आज 50वां दिन, किसान का ऐलान- ’26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च’
औवेसी का सीधे सपा के गढ़ में कदम रखने और उसके बाद साक्षी महाराज के इस तरह की बयानबाजी से विरोधी दलों को मौका मिल गया है, जिसके बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि राज्य की राजनीति में बयानबाजी का दौर तेज होने वाला है.