Owa
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने भारतीय मुसलमानों को लेकर बयान दिया, जिसपर सियासत शुरू हो गई है। दरअसल मोहन भागवत ने कहा कि मुसलमानों के लिए भारत में डरने की कोई बात नहीं है, लेकिन उन्हें वर्चस्व का अपना दावा छोड़ देना चाहिए। भागवत के इस बयान पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, मुसलमानों को भारत में रहने या हमारे धर्म का पालन करने की अनुमति देने वाले मोहन कौन होते हैं? हम भारतीय हैं क्योंकि अल्लाह ने चाहा। उन्होंने हमारी नागरिकता पर शर्तें लगाने की हिम्मत कैसे की? हम यहां अपने विश्वास को समायोजित करने या नागपुर में कथित ब्रह्मचारियों के समूह को खुश करने के लिए नहीं हैं।
दरअसल, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने हाल ही में मुसलमानों को लेकर एक बयान दिया था। मोहन भागवत ने कहा था कि भारत में मुस्लिमों को डरने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। इस्लाम को कोई भय नहीं है। लेकिन उन्हें अपनी श्रेष्ठता को लेकर बड़बोले बयानबाजी निश्चित ही छोड़ देनी चाहिए।
उन्होंने आगे कहा था कि, इस्लाम को कोई खतरा नहीं है, लेकिन हम बड़े हैं, हम एक समय राजा थे, हम फिर से राजा बने। यह छोड़ना पड़ेगा और किसी कोई भी छोड़ना पड़ेगा। अगर ऐसा सोचने वाला कोई हिन्दू है, तो उसे भी यह भाव छोड़ना पड़ेगा। कम्युनिस्ट है, उनको भी छोड़ना पड़ेगा।