नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और नेता संजय सिंह ने बुधवार को बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी के तीनों मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हमारे संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि इन तीनों में जिसे भी सीएम पद का उम्मीदवार बीजेपी बनाएगी, बाकी दो हमारी मदद करेंगे। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि वो तय कर ले कि कौन मुख्यमंत्री बनना चाहता है, विजेंदर गुप्ता, विजय गोयल या मनोज तिवारी?
संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी नकली एजेंडे पर काम करती है। आर्थिक मंदी से निपटने पर बात न हो, इसलिए नाम बदलने जैसे नकली मुद्दे बीजेपी उठाती है। बीजेपी को काम बदलने की जरूरत है, नाम बदलने से कुछ नहीं होगा।
संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बीजेपी नेता मुख्यमंत्री बनने की होड़ में जनता के काम से भटक गए हैं। उन्होंने अपील की कि बीजेपी मुख्यमंत्री की लड़ाई के चक्कर में झगड़ा बंद करे।
आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा, बीजेपी तय कर ले कौन मुख्यमंत्री बनना चाहता है। विजेंदर गुप्ता, विजय गोयल या मनोज तिवारी। संजय सिंह ने कहा, बीजेपी को काम बदलने की जरूरत है नाम बदलने से कुछ नहीं होगा। नकली एजेंडे पर बीजेपी बात करती है. आर्थिक मंदी से निपटने पर बात न हो, इसलिए नाम बदलने जैसे नकली मुद्दे बीजेपी उठाती है।
बता दें कि दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कयासों का दौर जारी है। ऐसा कहा जा रहा है कि हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों के दौरान ही दिल्ली में भी चुनाव होंगे, लेकिन ऐसा नहीं है। दिल्ली चुनाव आयोग कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक चुनाव तय समय पर ही होगा। अगले साल जनवरी के पहले हफ्ते में समरी रिविजन किया जाएगा।
पिछली बार विधानसभा चुनाव 7 फरवरी, 2015 को हुए थे। 10 फरवरी को नतीजे आए थे। 70 सदस्यीय विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 67 सीटें जीती थी। बीजेपी को 3 सीटें मिली थी। कांग्रेस एक भी सीट जीत नहीं पाई थी।