नई दिल्ली। दिल्ली के तिहाड़ जेल से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां बंद एक कैदी ने कड़कड़डूमा अदालत में शिकायत दर्ज कराई है कि जेलर राजेश चौहान ने उसकी पीठ पर ‘ओउम’ का टैटू बना दिया है। इस कैदी का नाम नाबिर है और उसने कहा है कि उसे मुस्लिम होने की ये सजा मिली है। फिलहाल कोर्ट ने इस पर तुरंत एक्शन लेते हुए जांच के आदेश दिये हैं और नाबिर को दूसरी जेल में शिफ्ट करने का निर्देश भी दिया है।
इस मामले में तिहाड़ जेल के डीजी ने कहा है कि कोर्ट के आदेश के बाद डीआईजी इस मामले की जांच कर रहे हैं। कैदी को दूसरी जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। विस्तृत रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी जाएगी। उसे अलग सेल में रखा गया है और उसकी निगरानी में 24 घंटे जेल स्टाफ लगाया गया है। नाबिर ने इस घटना की शिकायत अपने अधिवक्ता के माध्यम से की है। उसने आरोप लगाया है कि जेल में उसकी जमकर पिटाई की गई और जेलर ने उसकी पीठ पर ओम लिखवा दिया।
नाबिर के बारे में बताया जा रहा है कि वो न्यू सलीमपुर का रहने वाला है और आर्म्स एक्ट के मामले में न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है। नाबिर के आरोप के मुताबिक उसने जेल में मिले इंडक्शन चूल्हे के खराब होने की शिकायत की थी बस इसी बात से नाराज जेलर ने उसके अपने ऑफिस में बुलाया। पहले तो जेलर ने नाबिर को धमकाया चमकाया। इसके बाद जेलर ने कुछ लोगों के साथ मिलकर गर्म धातु से उसकी पीठ पर ॐ बना दिया है। इसका फोटो भी सामने आया है। ये फोटो जेल की फोटो हैं जहां नाबिर बंद है। नाबिर ने कहा कि जेलर ने उसे सिगरेट से भी दागा है। हालंकि फिलहाल इस मामले में कोर्ट ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
Propecia Mastalgia viagra Cialis Levitra Pharmacie En Ligne Compra Segura Viagra Rosacea Amoxicillin
Propecia Marbella Cephalexin For Sinus buy cialis Bima And Keflex
Viagra Without Prescriptions Usa priligy 30 mg precio Propecia Treatment Impotence Avana Pills
Buy now isotretinoin Cialis Generico En Barcelona where to buy cialis online safely Canadian Ed Meds Viagra Ohne Rezept Sildenafil