संसद भवन से विजय चौक तक विपक्षी दलों का मार्च
नई दिल्ली 14 दिसम्बर। कांग्रेस और कई विपक्षी दलों के सदस्यों ने मंगलवार को संसद भवन परिसर में राष्ट्रपिता गांधी जी की प्रतिमा से विजय चौक तक मार्च निकाला और राज्यसभा के सभी 12 सदस्यों का निलंबन वापस लेने की मांग की। जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी, के सुरेश, शिवसेना नेता संजय राउत, द्रमुक नेता त्रोची शिवा शामिल थे। विरोध के दौरान, राजनीतिक नेताओं ने 12 सदस्यीय निलंबन को वापस लेने की मांग करते हुए बड़े-बड़े बैनर लगाए।
ये भी देखें:किसानों के आंदोलन ने ये सबक दिया है कि जनता की राय को महत्व दिया जाना चाहिए: जमात-ए-इस्लामी हिंद
कुछ सदस्यों ने “लोकतंत्र बचाओ, संविधान बचाओ” – “तानाशाही (ताना शाही) काम नहीं करेगी” जैसे नारों के साथ तख्तियां भी लिए हुए थे।
मार्च के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विजय चौक पर संवाददाताओं से कहा कि सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है, सदन में विपक्ष की आवाज को दबा रही है और विपक्ष को संसद में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने की अनुमति नहीं दे रही है।
ये भी देखें:जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पुलिस बस पर हमला, दो की मौत, कई घायल
विपक्षी दलों के विरोध और विपक्ष के सदस्यों के निलंबन पर उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों का यह विरोध संसद में उनकी आवाज को दबाने के खिलाफ है. जिन सदस्यों को सदन की कार्यवाही से सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है, उन्होंने कुछ भी नहीं किया है, इसलिए उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।
बता दें कि आज कांग्रेस और कई विपक्षी दलों के सदस्यों ने मंगलवार को संसद भवन परिसर में राष्ट्रपिता गांधी जी की प्रतिमा से विजय चौक तक मार्च निकाला और राज्यसभा के सभी 12 सदस्यों का निलंबन वापस लेने की मांग की,कुछ सदस्यों ने “लोकतंत्र बचाओ, संविधान बचाओ” – “तानाशाही (ताना शाही) काम नहीं करेगी” जैसे नारों के साथ तख्तियां भी लिए हुए थे।