नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ममता को एक और झटका लगा है
राज्य मंत्रिमंडल में उनके सहयोगी और टीएमसी के वरिष्ठ नेता राजीब बनर्जी ने अपना पद छोड़ दिया है, राजीब बनर्जी राज्य सरकार में वन मंत्री थे.
ये भी पढ़ें : बाजार में बरकरार है शानदार उछाल
राजीब बनर्जी की नाराजगी की चर्चा काफी समय से थी, वह पिछले कुछ समय से ममता सरकार की कैबिनेट बैठक में शामिल नहीं हो रहे थे.
राजीब बनर्जी ने पिछले दिनों खुलेआम यह कहा था कि पार्टी में वफादार कार्यकर्ताओं और नेताओं की कोई पूछ नहीं है, उन्होंने कहा था कि तमाम कार्यकर्ता और नेता जो जनता के हित में काम कर रहे हैं उनको ममता बनर्जी की टीएमसी में कोई जगह नहीं दी जा रही है.
ये भी पढ़ें : रक्षा क्षेत्र में दुश्मन तेजी से हो रहे आधुनिक, हम छूट रहे पीछे : आर्मी चीफ
पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि वह टीएमसी नहीं छोड़ रहे हैं, लेकिन अब कयास लगाए जा रहे हैं कि राजीब टीएमसी के अन्य नेताओं और पूर्व मंत्रियों की तरह ममता का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम सकते हैं.
राजीब वन मंत्री से पहले राज्य सरकार में कई और विभागों को संभाल चुके हैं, वह राज्य के डोमजूर से विधायक हैं, राजीब बनर्जी से पहले पिछले कुछ महीनों में कई नेता ममता का साथ छोड़ चुके हैं.