नई दिल्ली:राजस्थान के अलवर में पहलू खान मॉब लिंचिंग कांड में कल कोर्ट में गवाही देने जा रहे गवाहों पर रास्ते मे ही हमला किया गया, बिना नंबर प्लेट की काली स्कोर्पियो गाड़ी से आय हमलावर फ़ायर करके भाग गए। पहलू खान मोब लींचिंग के गवाहों में पहलू खान के दो बच्चे भी शामिल हैं। पहलू खान के बेटे इरशाद ने नीमराणा पुलिस थाने में इस संबंध में एक शिकायत दर्ज करवाई है, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
इरशाद द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार इरशाद और आरिफ सहित छह लोग अपने वकील के साथ बहरोड की अदालत में गवाही देने जा रहे थे, तभी एक बिना नंबर प्लेट वाली एक गाड़ी में सवार अज्ञात लोगों ने उन पर गोली चलाई और भाग गए।जिसकी जानकारी सोशल एक्टिविस्ट असद हयात ने हुए हमले के बाद सोशल मीडिया पर दी है

एक्टिविस्ट ने अपनी फेसबुक पोस्ट लिखा है कि आज पहलू केस में गवाहों के बयान शुरू होने थे। इसलिए मैं पहलू के पुत्रगण इरशाद , आरिफ और गवाह अज़मत व रफीक़ के साथ कार से बहरोड़ जा रहा था।कार अमजद चला रहा था । नीमराना क्रॉस करने के बाद अज्ञात लोगों द्वारा हमारी कार का पीछा शुरू कर दिया गया और ओवरटेक करते हुए कार को रोकने की कोशिश की गई और फायर भी किया गया ।फायरिंग करते हुए गाड़ी बहरोड़ की तरफ चली गयी । काले रंग की स्कोर्पियी थी जिस पर नंबर प्लेट नहीं थी । इन हालात मैं हमने गाड़ी को वापस यूटर्न से वापस लिया है और अब अलवर ज़िला अधिकारियों के पास जा रहे है। सभी सुरक्षित हैं । गवाही से रोकने के लिए ये कृत्य अपराधियों द्वारा किया गया है।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=874909942897283&id=100011348560875
जयपुर रेंज के आईजी वीके सिंह ने इस घटना पर एक स्टेटमेंट जारी किया है,जिसमे आईजी ने स्टेटमेंट के अनुसार घटना के तुरंत बाद पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस द्वारा पहलू खान के परिजनों व गवाहों की कड़ी सुरक्षा के इंतज़ाम किए गए है,कोर्ट जाने के स्थान पर पीड़ितों ने एसपी ऑफिस में पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई।
आईजी ने कहा कि यदि पहलू खान के गवाह सुरक्षा की मांग करेंगे तो उनके लिए सुरक्षाकर्मी भी दिए जाएंगे,वही पहलू के परिजनों की और से पहलू केस में दिन प्रितदिन सुनवाई हो इसके लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया गया है,आपको बता दे कि 3 अप्रैल 2017 को पहलू खान को गोरक्षकों ने पहलू खान को गोतस्कर बताकर मौत के घाट उतार दिया था।