नई दिल्ली : मार्च माह की शुरुआत बड़े झटके के साथ हुई है, घरेलू रसोई गैस के दाम 25 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ गए हैं, फरवरी में एलपीजी सिलेंडर के दाम 3 बार बढ़ाए गए थे.
फरवरी में ही सिलेंडर 100 रुपये महंगा हो चुका है, आज की बढ़ोतरी मिलाकर सिर्फ 26 दिनों में एलपीजी 125 रुपये महंगा हो चुका है.
ये भी पढ़ें : बजट के बाद महंगाई का झटका, कंपनियों ने बढ़ाए LPG सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम
हर महीने की शुरुआत में और फिर 15वें दिन एलपीजी सिलेंडरों के दामों की समीक्षा होती है, फिर कीमतों पर फैसला लिया जाता है, IOC ने फरवरी में 14,2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम तीन बार बढ़ाए थे.
पहले 4 फरवरी को दूसरी बार 14 फरवरी को और तीसरी बार 25 फरवरी को 25 रुपये दाम बढ़ाए थे, आज मार्च की पहली ही तारीख को एलपीजी सिलेंडर 25 रुपये महंगा कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें : बीजेपी द्वारा राम के नाम पर धन लूटने के अभियान से परेशान है लोग ?
दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर अब 25 रुपये महंगा होकर 819 रुपये हो गया है, पहले ये 794 रुपये था, इसी तरह मुंबई में भी एलपीजी सिलेंडर के लिए 819 रुपये चुकाने होंगे.
कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर के लिए सबसे ज्यादा 845,50 रुपये चुकाने होंगे, चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर के लिए ग्राहकों को 835 रुपये चुकाने होंगे.