नई दिल्ली : कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देशभर में कहर बरपा रखा है, जहां एक ओर सरकार कह रही है कि वो हर संभव प्रयास कर रही है और जल्द हालात काबू में होंगे तो वहीं विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है, इसी बीच सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर कोरोना संबंधित आंकड़े छुपाने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में उठी काली आँधी के ख़तरे!
दरअअसल राहुल गांधी ने लिखा कि नंबर झूठ नहीं बोलते, भारत सरकार बोलती है, राहुल गांधी ने जिस अखबार की खबर को शेयर किया है उसमें दावा किया गया है कि केंद्र सरकार के कोरोना संबंधित आंकड़ों और असलियत में बहुत अंतर है.
राहुल गांधी कोरोना काल में मोदी सरकार पर लगातार हमले बोल रहे हैं, इससे पहले उन्होंने गंगा में बहती लाशों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था, उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि देश-दुनिया फ़ोटो देखकर दुखी है.
लेकिन जिन्होंने मजबूरी में मृत प्रियजनों को गंगा किनारे छोड़ दिया, उनका दर्द भी समझना होगा, ग़लती उनकी नहीं, राहुल ने कहा कि इसकी ज़िम्मेदारी सामूहिक नहीं, सिर्फ़ केंद्र सरकार की है.
ये भी पढ़ें : लेख : टीके की खोज करने वाले ‘हमारे वैज्ञानिक’ कौन हैं, टीके निर्यात हुआ या मदद के तौर पर गया : रवीश कुमार
अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा, “मुझे शवों के फ़ोटो साझा करना अच्छा नहीं लगता। देश-दुनिया फ़ोटो देखकर दुखी है लेकिन जिन्होंने मजबूरी में मृत प्रियजनों को गंगा किनारे छोड़ दिया, उनका दर्द भी समझना होगा- ग़लती उनकी नहीं है, इसकी ज़िम्मेदारी सामूहिक नहीं, सिर्फ़ केंद्र सरकार की है!”