इलाहाबाद विश्वविद्यालय में धरना प्रदर्शन के 25 वें दिन एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीरज कुंदन जी आंदोलन को समर्थन देने के लिए दिल्ली से चलकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन पहुंचे, जहां संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में चल रहे छात्र संघ बहाली के आंदोलन को अपना समर्थन दिया।
सबसे पहले नीरज कुंदन ने छात्रसंघ पदाधिकारियों ,सभी छात्र संगठनों के छात्र नेताओं एवं छात्रों के प्रति आभार व्यक्त किया व पच्चीस दिनों से चल रहे शांतिपूर्ण आंदोलन के लिए बधाई दी।
धरना स्थल पर उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए श्री कुंदन ने कहा कि हम छात्रसंघ बहाली के आंदोलन में आपके साथ हैं, इविवि प्रशासन लगातार जिस प्रकार से लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन ,सैकड़ों छात्रों का निलंबन, निष्कासन, छात्रसंघ बहाली के लिए आंदोलनरत छात्रों को चिन्हित कर कार्यवाईया कर रहा है ,यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।
पत्रकार के इस सवाल का जवाब कि अगर शांतिपूर्ण तरीके से आपकी बातें नहीं मानी गई तो आप क्या करेंगे?? तो श्री कुंदन ने कहा कि यदि शांतिपूर्वक तरीके से चल रहे आंदोलन में हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम सड़कों पर उतरेंगे, आंदोलन को देशव्यापी बना देंगे और जरूरत पड़ी तो लाठी खाने के लिए भी तैयार रहेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौबे व राष्ट्रीय समन्वयक जितेश मिश्रा ने कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं पर फर्जी मुकदमे लगाना विवि प्रशासन की तानाशाही को दर्शाता है पर इन मुकदमों से हम डरने वाले नहीं और छात्रसंघ बहाली के लिए अपना खून भी बहाना पड़े तो पीछे नहीं हटेंगे।
वहीं आम छात्रों को जागरूक करने के लिए छात्रसंघ महामंत्री शिवम सिंह के नेतृत्व में संयुक्त संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल कक्षाओं में जाकर जनसंपर्क किया और छात्र-छात्राओं को छात्रसंघ की आवश्यकता और प्रासंगिकता के विषय में विस्तार से बताया और कहा कि छात्र संघ पूरे समाज का नेतृत्व करता है ,ऐसे में छात्र संघ को भंग करना समाज को विकलांग व छात्र-छात्राओं के बोलने की आजादी को खत्म छिनने के बराबर है।
इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष उदय प्रकाश यादव ,उपाध्यक्ष अखिलेश यादव, उपमंत्री सत्यम सनी ,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवेश मिश्रा, निखिल श्रीवास्तव,ओपी दुबे,चंद शेखर अधिकारी, कमलाक्षी गिरी ,अमित द्विवेदी ,ऋषभ रावत, अमित पांडे ,अजय बागी, शशांक द्विवेदी, विजय सिंह चंदेल, मृत्युंजय मिश्रा ,विजय वर्मा ,रोहित वर्मा, शशी कुमार समेत जौनपुर ,कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़ जिला के जिला अध्यक्ष अपनी जिला कमेटियों के साथ मौजूद रहे।