लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का लगातार नरेंद्र मोदी और कांग्रेस पर हमला जारी है, गोरखपुर की रैली के बाद मंगलवार को भी माया ने राजधानी में मोदी सरकार पर निशाना साधा है, यूपी की पूर्व सीएम ने ट्विटर पर लिखा है कि इस बार के चुनाव में लगता है कि आरएसएस ने मोदी का साथ छोड़ दिया है क्योंकि उसे भी पता चल गया है कि इस बार बीजेपी की नैया डूबने वाली है, इस बार चुनाव में RSS के स्वयंसेवक झोला उठाते हुए नजर नहीं आ रहे हैं, इसी वजह से नरेंद्र मोदी के पसीने छूट रहे हैं, यही नहीं माया ने चुनाव आयोग को एक सलाह देते हुए एक खास अपील भी की है।
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान लोगों का मंदिर जाना एक फैशन बन गया है इसलिए आयोग से मैं अपील करती हूं कि वो मंदिर और रोड शो के खर्च को भी उम्मीदवार के खर्च से जोड़ दे, गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को अपने रोड-शो से पहले महाकाल के दर्शन किए थे, माया का इशारा उन्हीं की ओर था।
चुनाव आयोग इस पर कार्रवाई करे
मायावती ने कहा कि एक आदर्श चुनाव आचार संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन के लिए एक उम्मीदवार पर प्रतिबंध के दौरान, यदि वे किसी सार्वजनिक स्थान पर जाते हैं या मंदिर में प्रार्थना करते हैं और इसे मीडिया में दिखाया जाता है, तो इसे रोक दिया जाना चाहिए, चुनाव आयोग को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए।
वैसे इससे पहले भी माया ने पीएम मोदी पर पर्सनल अटैक किया था, एक प्रेस कांफ्रेंस कर पीएम मोदी और उनकी पत्नी पर ‘निजी’ टिप्पणी करते हुए मायावती ने कहा है कि मोदी कैसे बहन और पत्नियों की इज्जत करना जानेंगे जब उन्होंने खुद अपनी ही पत्नी को राजनीतिक लाभ के लिए छोड़ दिया था।