सपा नेता अब्दुल्ला आजम खान के लिए मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रहीं। उत्तर प्रदेश विधानसभा से अयोग्य ठहराए जाने के बाद रामपुर विधानसभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट से भी उनका नाम काट दिया गया है। रामपुर के भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने वोटर लिस्ट से अब्दुल्ला आजम खान का नाम हटाने के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को पत्र लिखा था।
मुरादाबाद एमपी-एमएलए कोर्ट ने पिछले दिनों छजलैट बवाल में आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को कोर्ट ने दो साल की सजा और जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई थी। कोर्ट से सजा मिलने के बाद अब्दुल्ला आजम की विधायकी भी छिन गई थी। विधायकी छिनने के बाद स्वार विधानसभा सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया है।
रामपुर विधानसभा सीट के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी /एसडीएम सदर निरंकार सिंह ने बताया कि अब्दुल्ला आजम का नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है। उन्होंने कहा है कि अब्दुल्ला आजम सजायाफ्ता हैं। जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा-16 के अंतर्गत एक अपराधी को वोट देने के अधिकार से वंचित किया गया है। ऐसे में अब्दुल्ला आजम का नाम भी मतदाता सूची से काटा जाए।
बता दें कि इससे पहले उनके पिता और सपा नेता आजम खां का नाम भी मतदाता 17 नवंबर को मतदाता सूची से काट दिया गया था। आजम खां को नफरती भाषण देने के एक मामले में रामपुर की कोर्ट ने तीन साल कैद की सजा सुनाई थी। इसके अगले दिन उनकी विधायकी निरस्त कर दी गई थी।