बीजेपी के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब एक नए बेहतर नेतृत्व को कार्यभार संभालना चाहिए। बिहार के पटना साहिब से बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्विटर के जरिए पीएम मोदी के पांच साल के कार्यकाल में एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करने पर कटाक्ष किया है। उन्होंने ट्वीटर करते हुए कहा कि अब तो कम से कम एक प्रेस कांफ्रेंस कर दीजिये।
पटना साहिब से भाजपा सांसद सिन्हा ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया। अब तो कम से कम एक प्रेस कांफ्रेंस कर दीजिये। एक भी स्वतंत्र और निष्पक्ष प्रेस कांफ्रेंस नहीं की गई। आप इतिहास पर नजर डालें तो ऐसे एकमात्र पीएम हैं आप। सिन्हा ने पूछा है कि आपको नहीं लगता है कि सरकार बदलने और एक बेहतर नेतृत्व के कार्यभार संभालने का यह सही समय है।
अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा, जिन्हें शॉटगन के नाम से भी जाना जाता है, ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि यूपी, बनारस और देश के अन्य हिस्सों में आपके कार्यकाल के अंतिम सप्ताह / महीने में 150 परियोजनाओं की घोषणा हुई। तकनीकी रूप से यह आचार संहिता के खिलाफ नहीं हो सकता है, तो भी निश्चित रूप से यह बहुत कम और बहुत देर से आया ‘जुमला’ लगता है। आपके ‘कहीं पर निगाहें और कहीं पर निशाना’ वाले रवैये तथा प्रहार कर भाग खडे होने के व्यवहार के बावजूद आपको शुभकामनाएं, जय हिंद।

बता दें कि सिन्हा ने अटल बिहार वाजपेयी सरकार में मंत्री के रूप में कार्य किया था और वो दूसरी बार पटना साहिब से सांसद भी हैं। बीजेपी को अभी लोकसभा चुनाव के लिए पटना साहिब सीट से उम्मीदवार की घोषणा करनी बाकी है। है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली पार्टी, पटना जिले की दो सीटों में से एक पर चुनाव लड़ने के लिए मन बना रही है।