जामिया मिलिया इस्लामिया ने शोध छात्रा और सामाजिक कार्यकर्ता सफूरा जरगर को जामिया प्रशासन ने एक नोटिस जारी करते हुए यूनिवर्सिटी में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।
जामिया यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से बताया जा रहा है कि कैंपस का माहौल खराब कर रही है और मासूम छात्रों को भड़का और भटका रही है। इसके अलावा यूनिवर्सिटी ने उन छात्रों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जो सफूरा के पक्ष में प्रदर्शन कर रहे थे।
इसके अलावा जामिया प्रशासन की तरफ से जारी आदेश में ये भी कहा गया है कि सफूरा जरगर यूनिवर्सिटी के सामान्य कामकाज में बाधा डाल रही है। इन बातों को देखते हुए और शांतिपूर्ण शैक्षणिक वातावरण बनाए रखने के लिए कैंपस में उनके प्रवेश पर बैन लगाया जाता है।
मालूम हो कि जामिया मिलिया इस्लामिया प्रशासन ने सफूरा जरगर के यूनिवर्सिटी से नामांकन रद्द करने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए कई छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
सफूरा का एडमिशन कैंसिल करने के बाद अब कैंपस में बैन के बाद कई छात्र संगठन व सामाजिक कार्यकर्ता इसके विरोध में आ गए और सोशल मीडिया के द्वारा जामिया प्रशासन की तरफ से दी गई नोटिस निंदा कर रहे हैं।
बता दें कि जामिया ने एमफिल छात्रा सफूरा जरगर का एडमिशन बीते 26 अगस्त को कैंसिल कर दिया गया था। सफूरा ने खुद अपने सोशल साइट पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। डीन ऑफिस ने 26 अगस्त को नोटिस जारी कर उन्हें जानकारी दी कि उनका एडमिशन रद्द कर दिया गया।