पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया केस में 106 दिनों के बाद बुधवार की शाम को तिहाड़ जेल से रिहा होकर बाहर आ गए हैं। बुधवार शाम को उनके बेटे कार्ति चिदंबरम उन्हें लेने तिहाड़ जेल के बाहर पहुंचे, जहां बड़ी संख्या में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जेल से बाहर आते ही उनका नारों के साथ स्वागत किया। चिदंबरम के स्वागत के लिए एकत्र हुई भारी भीड़ को देखते हुए जेल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी।
तिहाड़ से निकलते ही चिदंबरम सबसे पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उनके बेटे कार्ति चिदंबरम भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं के बीच चली छोटी मुलाकात के बाद बाहर निकले चिदंबरम ने कहा कि वह कल एक प्रेस कांफ्रेंस करेंगे, जहां सभी सवालों के जवाब देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वह खुश हैं कि वह 106 दिनों के बाद बाहर आ सके हैं और आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं। चिदंबरम कल से संसद की कार्यवाही में भाग ले सकते हैं।
बता दें कि चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से आज ईडी से जुड़े मामले में जमानत मिली है। वहीं, इससे पहले चिदंबरम को सीबीआई से जुड़े केस में जमानत मिली थी।
पी. चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मामले में आज जमानत मिली। न्यायमूर्ति आर. भानुमती की अध्यक्षता वाली पीठ ने कांग्रेस नेता को आईएनएक्स मीडिया मामले के बारे में कोई सार्वजनिक बयान नहीं देने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उन्हें गवाहों को डराने की कोशिश नहीं करने की नसीहत भी दी गई है।