दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा है कि उत्तर कोरिया अपने परमाणु परीक्षण स्थल को मई में बंद करने जा रहा है और इसके साथ ही वो स्थल को अमेरिकी विशेषज्ञों और पत्रकारों के लिए भी खोलने जा रहा है।
उत्तर कोरिया के इस फैसले पर अभी अमेरिकन सरकार की तरफ से कोई प्रतिकिर्या नहीं आई है लेकिन दुनिया भर के शांतिप्रिय देशों और लोगों में ख़ुशी साफ़ झलक रही है। बता दें कि परमाणु हथियार बनाने और परीक्षण करने की अंधी दौड़ में लगे कोरियन देश और अमेरिका के बीच बीते काफी वक़्त से तनातनी का माहौल बना हुआ था। दोनों देश एक दुसरे को परमाणु हमले की धमकी भी देते रहे ऐसे में किम जोंग उन सरकार की तरफ से लिया गया ये फैसला काफी सराहा जा रहा है।
इस मामले पर एक प्रवक्ता ने कहा कि पुंगेरी स्थल सार्वजनिक रूप से बंद किया जाएगा और दक्षिण कोरिया-अमरीका के विदेशी विशेषज्ञों को इसे देखने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
शुक्रवार को उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु हथियारों से मुक्त बनाने पर राज़ी हुए थे। दोनों नेताओं के बीच यह बैठक उत्तर कोरिया की ओर से युद्ध जैसी स्थितियां पैदा करने के बाद हुई थी।
वहीं इस मामले में शनिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वह उत्तर कोरिया के नेतृत्व के साथ अगले तीन या चार हफ़्तों के अंदर कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त करने को लेकर बात करेंगे।