नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा में एक महिला के साथ छेड़खानी करने वाले पुजारी की मारपीट का मामला सामने आया है। ये घटना ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले धूममानिकपुर गांव की है। गांववालों ने बाबा कन्हैया गिरी नाम के इस पुजारी पर गांव की महिलाओं से छेड़छाड़ करने, कई हत्याएं करवाने और हथियारों की तस्करी करने का भी आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक, गांव में दशकों पुराना एक शिव मंदिर है। जहाँ पिछले 15 सालों से कन्हैया गिरी मंदिर की देखरेख करता आ रहा है। शुरुआत के कुछ साल तो अच्छे बीते, लेकिन फिर धीरे-धीरे पुजारी का असली रंग सामने आने लगा।
गाँव वाले बीते काफी वक़्त से पुजारी के खिलाफ शिकायत कर रहे थे, लेकिन पुलिस वालों ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। आखिर में गांव वालों ने जब महिला आयोग से पुजारी की शिकायत की तब जाकर पुलिस ने सुध ली।
आपको बता दें की पुजारी की हरकतें जब हद से बढ़ गईं तो गांव की महिलाओं और पुरुषों ने पुजारी की जमकर धुनाई कर दी। वहीँ पुजारी की इस हरकत जानने के बाद किन्नरों ने भी पुजारी को जमकर पीटा। इस घटना की सूचना पाकर पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो गाँव वाले उसकी पिटाई कर रहे थे। गांववालों के आगे पुलिस की भी नहीं चली और लोगों ने पुलिस के सामने भी पुजारी को जमकर पीटा।
खबर के मुताबिक, गांव की महिलाएं एकजुट होकर मंदिर पहुंचीं और कन्हैया गिरी सहित मंदिर में मौजूद सभी बाबाओं की धुनाई की और मंदिर में खड़ी बाबा की कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।