उत्तर प्रदेश: यूपी सरकार ने अनलॉक-4 की गाइडलाइंस जारी कर दी है। इसमें 7 सितंबर से मेट्रो परिचालन की इजाजत दी गई है। इससे पहले केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 में देश भर में चरणबद्ध तरीके से मेट्रो चलाने की अनुमति दे दी थी। रविवार रात को जारी हुए दिशा-निर्देश के मुताबिक, यूपी में लखनऊ और नोएडा मेट्रो सात सितंबर से चलनी शुरू हो जाएगी। इसके लिए जल्द ही एसओपी जारी किया जाएगा।
केंद्र सरकार की गाइडलाइंस जारी होने से पहले मेट्रो परिचालन शुरू होने की चर्चाओं के बीच ही लखनऊ और नोएडा मेट्रो ने अपनी तैयारी करनी शुरू कर दी थी।
कोविड 19 से बचने के लिए विशेष सावधानी बरती जा सके, इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई है। नोएडा मेट्रो में मॉक ड्रिल का काम भी मई के आखिरी महीने में हुआ था लेकिन एक बार फिर इसे किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: परिवहन मंत्री ने बताया कैसे होगा 7 सितंबर से दिल्ली मेट्रो का सफर
हर स्टेशन पर सवारियों की जांच के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग टीम लगाई जाएगी, जो सवारी के तापमान से लेकर अन्य जरूरी जांच करेगी।
मेट्रो में पहले के मुकाबले काफी कम यात्री ही सफर कर सकेंगे। एक-एक सीट छोड़कर सवारी बैठेगी। इसके लिए स्टीकर लगाने का काम भी पूरा कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें: केंद्र ने कहा, कोरोना के चलते राजस्व में कमी के बावजूद राज्यों को जीएसटी की बकाया राशि दी जाएगी
सफर के लिए मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड होना जरूरी है। जिनके पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं है, उनको प्रवेश से पहले 1921 नंबर पर फोन करना होगा। कॉल करने के बाद दूसरी तरफ से जरूरी सवाल पूछे जाएंगे। इसके बाद संबंधित सवारी के फोन में मैसेज आ जाएगा। इसको दिखाने के बाद ही मेट्रो में सफर कर सकेंगे।