नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के साथ वनडे सीरीज में हार झेलने के बाद अफगानिस्तान की टीम ने टी20 में अपना बदला ले लिया है। रविवार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मैच में अफगानिस्तान की टीम ने वेस्टइंडीज को 29 रन से हराकर पहली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीती। अफगानिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज रहमान उल्ला गुरबाज ने ताबड़तोड़ पारी खेली और महज 52 गेंद में 79 रन बनाये, जिसकी मदद से अफगानिस्तान की टीम ने वेस्टइंडीज के सामने 156 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 127 रन ही बना सकी।
अफगानिस्तान की टीम ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में 29 रन से जीत हासिल की जिसके बाद गुरबाज को उनकी आतिशी पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ दिया गया।
इससे पहले अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज रहमान उल्ला गुरबाज ने शानदार शुरुआत दी, हालांकि महज 12 रन के स्कोर पर अफगानिस्तान ने अपने 2 विकेट हजरतुल्लाह जजई (00) और वन डाउन करीम जनात (02) खो दिये थे, बावजूद इसके गुरबाज दबाव में नहीं आये और इब्राहिम जादरान के साथ स्कोर को 44 रन तक पहुंचाया लेकिन तभी जादरान (01) रन आउट हो गए।
गुरबाज ने असगर अफगान के साथ पारी को आगे बढ़ाया और 37 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। अफगान (24) रन बनाकर ब्रैंडन किंग के हाथों कैच आउट हुए। दूसरे छोर पर गुरबाज ने आक्रामक तेवर बरकरार रखे।