भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि किसी की मजाल नहीं कि वह भारत की सीमा में घुस पाए । अमित शाह ने कहा कि मुझे भारत-चीन सीमा की लेशमात्र चिंता नहीं होती है। इसकी वजह है आईटीबीपी के जवान, जिन्हें हम हिमवीर भी बुलाते हैं।
आगे उन्होंने कहा कि कोई भी भारत की एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता। कर्नाटक के देवनहल्ली क्षेत्र में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के नवनिर्मित भवनों के उद्घाटन के बाद अमित शाह ने कहा कि आईटीबीपी के जवान देश के प्रति समर्पित हैं।
अमित शाह ने कहा कि आईटीबीपी ने विषम भौगोलिक परिस्थितियों में बहुत अच्छा परफॉर्म किया है। इसीलिए मैं उत्तर भारत के राज्य अरुणाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख हर जगह गया, वहां उन्हें भारत की जनता हिमवीर कहकर बुलाती है। ये उपनाम उनका दिया हुआ है। मैं मानता हूं पद्मश्री, पद्मविभूषण से भी बड़ा उपमान जनता ने सिपाही को दिया है। ये बहुत बड़ी उपलब्धि है क्योंकि ये सरकारी उपनाम नहीं है।
अमित शाह का ये बयान राजनीतिक रूप में मायने रखती है, क्योंकि कांग्रेस लगातार बीजेपी पर तवांग मुद्दे पर हमला बोल रही है। कांग्रेस सांसद ने कहा था कि चीन हमारी ज़मीन पर कब्ज़ा कर रही है और हमारे देश की मोदी सरकार सोई हुई है।
बता दें कि अरुणाचल के तवांग में 9 दिसंबर को भारत और चीन के सैनिकों में झड़प हुई थी। 600 चीनी सैनिकों ने 17 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित भारतीय पोस्ट को हटाने के लिए घुसपैठ की कोशिश की थी। यह पोस्ट यांगत्से में है। भारतीय सैनिकों ने चीनियों को खदेड़ दिया। इस दौरान भारतीय सेना के 6 जवान घायल हो गए थे।