महाराष्ट्र के पुणे में कलेक्ट्रेट भवन पर कथित तौर पर लगाए गए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति गर्माहट आ गई है। महाराष्ट्र समेत पूरे देश भर के BJP नेताओं के बाद महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने भी इसे लेकर कड़ा सन्देश दिया है। शिंदे ने दो टूक शब्दों में कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुणे में हुए नारे वाले मामले पर CM एकनाथ शिंदे बोले कि “यह छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमि है और किसी को भी पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का अधिकार नहीं है। यह देशभक्तों का राज्य है। हमारी सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है।”
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने आपत्ति जताते हुए कहा कि मैं केंद्र और राज्यों के गृह मंत्रियों से अनुरोध करता हूं कि अगर भारत में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद, अल्लाहु अकबर’ जैसे नारे लगे तो अब इस देश के हिंदू भाई चुप नहीं रहेंगे।
उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि भारत देश में अगर किसी ने भी पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं। दरअसल, एक वीडियो में दिखाया गया है कि पुणे में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित एक विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर “पाकिस्तान जिंदाबाद” का नारा लगाया गया था।
आपको बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी के द्वारा हाल में ही पीएफआई के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। इसके बाद से पीएफआई की ओर से लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।