नई दिल्ली: पीएम मोदी ने ‘आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर’ कार्यक्रम के शुभारंभ समारोह को संबोधित किया।
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे और राष्ट्र के सपने एक ही हैं, एक नया सवेरा होने वाला है, जब संकल्प से साधना जुड़ी तो कालखंड बनना तय है, उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास देश का मूल मंत्र है।
पीएम मोदी ने कहा कि ब्रह्मकुमारी मुख्यालय से बड़े अभियान की शुरुआत हुई है, इसके तहत देशभर में 15000 कार्यक्रम होंगे, पीएम ने कहा, कितना भी अंधेरा छाए, भारत मूल स्वभाव नहीं छोड़ता।
पीएम मोदी ने कहा, आज करोड़ों भारतवासी स्वर्णिम भारत की आधारशिला रख रहे हैं, हमारी प्रगति राष्ट्र की प्रगति में निहित है, राष्ट्र का अस्तित्व हम से है और राष्ट्र से ही हमारा अस्तित्व है, यह अहसास नए भारत के निर्माण में भारतीयों की सबसे बड़ी ताकत बनता जा रहा है.
हम ऐसा समाज बना रहे हैं, जिसमें कोई भेदभाव न हो, पीएम मोदी ने कहा कि आजादी में नारी शक्ति का बड़ा योगदान है, पीएम मोदी ने कहा कि भारत गार्गी, मैत्रेयी और अनुसूया का देश है।