बिहार CM नीतीश कुमार ने राज्य में जहरीली शराब से हुई मौतों पर कहा कि मुआवजा नहीं देंगे। दरअसल सदन में बीजेपी ने मांग की कि जहरीली शराब पीकर मरने वालों के परिजनों को सरकार मुआवजा दे, जिसपर नीतीश कुमार ने यह टिप्पणी की। बीजेपी समेत विपक्षी दलों ने सदन में जमकर हंगामा किया और सरकार से मुआवजे की मांग की।
वहीं नीतीश कुमार ने एक बार फिर दोहराया कि जो पिएगा वो तो मरेगा। उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रपिता बापू के दिखाए रास्ते पर चल रहे हैं। दूसरे राज्यों में जहरीली शराब पीने से मौत हो रही हैं। बीजेपी ने शराबबंदी का समर्थन किया था।
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा की अगुवाई में विपक्ष के नेताओं ने राजभवन मार्च निकाला। राज्यपाल से मुलाकात कर हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया। विपक्ष ने सरकार को बर्खास्त करने की भी मांग की।
वहीं, जहरीली शराब मामले की जांच के लिए सरकार ने एसआईटी का गठन किया गया है। मरनेवालों का आंकड़ा 50 पहुंच गया है। छपरा में बृहस्पतिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दौरान सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा ने कहा कि संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।