नई दिल्ली: बिहार में पिछले दिनों हुई भारी बारिश कीसे लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है। भारी बारिश के चलते 40 लोगों की जान चली गई। प्रदेश की राजधानी पटना सबसे ज्यादा बारिश से प्रभावित है। हर जगह जलभराव की वजह से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन बावजूद इसके प्रदेश में बारिश से हो रही दिक्कत से निजात दिलाने के सियासी दलों के बीच राजनीतिक उठापटक चल रही है। भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पटना की हालत के लिए नीतीश कुमार पर हमला बोला है।
सिंह ने कहा, ‘पटना में जलप्रलय प्राकृतिक आपदा नहीं सरकार की चूक है। व्यवस्था की अव्यवस्था है।’ मंत्री ने कहा था कि ‘तीन अगस्त को बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर जिला प्रशासन ने पुख्ता व्यवस्था का दावा किया था। लेकिन, बाढ़ आने पर सारी तैयारियों की पोल खुल गई।’
राहत-बचाव पर उठ रहे सवाल
एक दिन पहले ही गिरिराज सिंह ने बिहार में बाढ़ से हुई तबाही के लिए राज्य के लोगों से माफी मांगते हुए कहा था कि पटना में बाढ़ के लिए हम सब दोषी हैं। साथ ही यह भी कहा था कि बारिश से बाढ़ प्राकृतिक आपदा नहीं कुव्यवस्था है।
वहीं इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने भी सरकार की ओर से किए जा रहे राहत-बचाव पर सवाल उठाते हुए कहा था कि सिर्फ शहरी इलाकों पर ध्यान है, ग्रामीण इलाकों पर कोई ध्यान नहीं है। नाव की व्यवस्था नहीं है। लोग बेहाल हैं। आपको बताते चलें कि बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा कर रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव डूबते-डूबते बचे थे।
बता दें कि 27 से 30 सितंबर के बीच हुई मूसलाधार बारिश ने राज्य की राजधानी सहित प्रदेश के 15 जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी है। हर जिले की स्थिति बद से बदतर हो गई है। कई इलाकों में राहत-बचाव टीम ने जल जमाव से मुक्ति भी दिलाई है लेकिन अभी भी बहुत जगह हालात खराब हैं।