पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मेरे आवास से सुरक्षा हटा कर मुझे और मेरे परिवार की हत्या करने की साजिश रची जा रही है। सुरक्षा कटौती को लेकर राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखकर कहा कि अगर मुझे या मेरे परिवार के किसी सदस्य के साथ कोई घटना होती है तो उसके लिए गृह मंत्रालय जिम्मेदार होगा।
राबड़ी देवी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लालू परिवार को खत्म करने की साजिश रची जा रही है। इस साजिश में नीतीश कुमार और सुशील मोदी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि रात के नौ बजे सुरक्षा में कटौती की गई। लोग देखें कि यह सरकार क्या कर रही है। मुझे और मेरे परिवार को मारने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि दो चार सिपाही लेकर हम क्या करेंगे। हमें नहीं चाहिए सुरक्षा।
राबड़ी ने कहा कि दिन-रात जनता के लिए हमारा दरवाजा खुला रहता है। सरकार ने पूरी तरह मरवाने का मन बना लिया है। नीतीश सरकार की इस कार्रवाई की जमकर आलोचना हो रही है। राजद नेताओं का कहना है कि यह ईर्ष्या वश कार्रवाई की गई है। बता दें कि सीबीआई की छापेमारी के बाद बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर तैनात 32 बिहार सैन्य पुलिस के जवानों को राज्य सरकार ने वापस बुला लिया था। इसके बाद बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव और पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने बाडीगार्ड लेने से इंकार कर दिया।