डॉन दाऊद इब्राहिम और उनके सहयोगियों पर टेरर फंडिंग मामले से संबंधित मामले में NIA ने 3 गिरफ्तार आतंकियों आरिफ अबुबकर शेख, शब्बीर अबुबकर शेख और मोहम्मद सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट और 2 वांछित आरोपियों दाऊद इब्राहिम कास्कर और शकील शेख उर्फ छोटा शकील के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। NIA ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी।
NIA के मुताबिक इस चार्जशीट में इस बात का जिक्र है कि दाऊद एक ग्लोबल आतंकवादी है और वह डी कंपनी चला रहा है। भारत में इसकी गतिविधियां लगातार जारी हैं जो भारत की संप्रभुता के लिए बड़ा खतरा हैं।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जांच से पता चला है कि आरोपी व्यक्ति एक आतंकवादी गिरोह और एक संगठित अपराध गिरोह डी-कंपनी के सदस्य हैं और उन्होंने विभिन्न प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देकर गिरोह की आपराधिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने की साजिश रची।’’
एनआईए ने कहा कि साजिश को आगे बढ़ाने को लेकर उन्होंने लोगों को धमकाकर भारी मात्रा में धन जुटाया, एकत्र किया और जबरन वसूली की जो डी-कंपनी के लाभ के लिए था और वर्तमान मामले में एक आतंकवादी के लाभ के लिए था। साथ यह भारत की सुरक्षा को खतरे में डालने के इरादे से और आम जनता के मन में आतंक पैदा करने के लिए था।
आरोप पत्र में यह भी बताया गया है कि, जांच में यह भी पाया गया है कि मुंबई और भारत के अन्य हिस्सों में खौफ पैदा हो, इसके लिए गिरफ्तार किए गए लोगों को सनसनीखेज आतंकी और आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के लिए फरार और वांछनीय चल रहने वाले आरोपियों से हवाला चैनल के माध्यम से बड़ी मात्रा में धन मिला था। आतंकवाद से प्राप्त धन आरोपी अपने कब्जे में रखते थे। एजेंसी ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।