नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को कहा कि उसने 2017 में असम राइफल्स के जवान पर घात लगाकर हत्या करने के मामले में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी / रिवोल्यूशनरी पीपुल्स फ्रंट के स्वयंभू लेफ्टिनेंट मायांगलांबम सिरोमाेनी को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में उठी काली आँधी के ख़तरे!
एनआईए ने आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर इम्फाल विशेष अदालत के समक्ष पेश किया जहां से उसे पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
सिरोमोनी म्यांमार स्थित पीएलए/आरपीएफ के 252 मोबाइल बीएन में पीएलए/आरपीएफ का सक्रिय कार्यकर्ता है। असम राइफल्स के जवानों पर घात लगा कर हमला करने के बाद वह और उसका सहयोगी म्यांमार भाग गए थे। उग्रवादी सिरोमोनी मणिपुर के काकचिंग जिले में वाइखोंग पुलिस थाने के अंतर्गत काकचिंग खुनोऊ अंगोम लईकई का निवासी है।
ये भी पढ़ें : लेख : टीके की खोज करने वाले ‘हमारे वैज्ञानिक’ कौन हैं, टीके निर्यात हुआ या मदद के तौर पर गया : रवीश कुमार
एनआईए ने 29 मार्च 2018 को इस मामले को अपने हाथ में लिया और फिर से मामला दर्ज किया। जांच एजेंसी ने कहा, “जांच के दौरान पता चला कि सिरोमोनी असम राइफल्स की रोड ओपनिंग पार्टी पर हमले की साजिश में शामिल था। उसके फरार होने के दौरान सबूतों के आधार पर उस पर यह आरोप लगाया गया था।”
एजेंसी ने कहा कि बाद में उन्हें घोषित अपराधी घोषित किया गया और उनकी सूचना देने वाले को दो लाख रुपये का इनाम देने का एलान किया गया। एनआईए ने कहा कि सिरोमोनी से पूछताछ जारी है।