मुंबई में किराए पर रहने वाले लोगों को होने वाली समस्या को उजागर करती है ‘रेंटल फैमिली’।

रेंटल फैमिली फुल मून फ़िल्म्स प्रोडक्शन हाउस के अंडर बनने वाली परिवारिक कॉमेडी सिरीज़ है। जिसका निर्देशन तौहीद आरजू ने किया है, जो इस फिल्म के लेखक भी है फिल्म मे मुख्य कलाकार के तौर पर गौरी शंकर सिंह, अंबिका वाणी, अवनीश राैशन और राजेश रंजन ने काम किया है।

सिनेमाटोग्राफी की है दिवाकर नंद सिंह ने और इस फिल्म के गीतकार हैं कुंदन विद्यार्थी और संगीतकार मनीष एस शर्मा हैं।

कास्टिंग टुडे एल एल पी कंपनी द्वारा इस सिरीज़ की कास्टिंग की गई है।
एक बेहतरीन वेब सिरीज़ ‘रेंटल फैमिली’ आपके सामने बहुत जल्द होगी देखना ना भूलें।
ADVERTISEMENT