नई दिल्ली : श्रीलंका के खिलाफ T-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान कर दिया गया है, तीन मैचों की सीरीज के लिए टिम साउदी को कप्तान बनाया गया है.
हाल ही में आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाने वाली न्यूजीलैंड की टीम की ओर से कप्तान केन विलियमसन और ट्रेंट बोल्ट को आराम देने का फैसला किया गया है.
ये भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस लौटने के फैसले को विराट कोहली ने बताया ‘बिल्कुल ठीक’, कही ये बड़ी बात
टीम मैनेजमेंट उनका वर्कलोड कम करना चाहता है, केन विलियमसन लंबे समय से लगातार न्यूजीलैंड के लिए हर प्रारूप में क्रिकेट खेल रहे हैं.
श्रीलंका के खिलाफ T-20 सीरीज के लिए टिम साउदी को टीम की कमान इसलिए भी सौंपी गई है क्योंकि एक तो वो टीम के अनुभवी खिलाड़ियों में शुमार होते हैं और दूसरी बात ये कि उन्होंने वर्ल्ड कप में केवल एक ही मैच खेला था.
इसलिए उनके साथ थकान जैसा कोई मुद्दा भी नहीं है, वहीं, बोल्ट और केन विलियमसन वर्ल्ड कप में तो सभी मैच खेले ही थे, उसके अलावा वर्ल्ड कप से पहले T-20 लीग में भी इन दोनों ने हिस्सा लिया था.
चयनकर्ता गेविन लार्सन ने कहा कि केन और बोल्ट ने पिछले कुछ समय में लगाार क्रिकेट खेला है, ऐसे में उन्हें आराम देने का मौका पाकर हम बेहद खुश हैं.
न्यूजीलैंड ने लंका के हालात को ध्यान में रखते हुए तीन विशेषज्ञ स्पिनरों टॉड एस्टल, ईश सोधी और मिचेल सेंटनर को 14 सदस्यीय T-20 टीम में शामिल किया है.
चयनकर्ता गेविन लार्सन ने कहा कि न्यूजीलैंड की निगाहें अब T-20 वर्ल्ड कप पर लगी हैं, हमने वनडे वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया और अब हम टी-20 वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें : पीएम मोदी ने पाक पूर्व पीएम को लिखी चिठ्ठी, मां के निधन पर जताया दुख
यह टूर्नामेंट अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होगा, लंका के खिलाफ तीन मैचों की T-20 सीरीज एक सितंबर से शुरू होगी, दूसरा मैच तीन और तीसरा मुकाबला छह सितंबर को खेला जाएगा.
T-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम
टिम साउदी, टॉड एस्टल, टॉम ब्रूस, कोलिन डी ग्रांडहोम, लॉकी फग्युर्सन, मार्टिन गुप्टिल, स्कॉट कुग्गेलेइज्न, डैरिल, कोलिन मुनरो, सीठ रैंस, मिचेल सैंटनर, टिम सीफर्ट, ईश सोधी, रॉस टेलर,