न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने क्राइस्टचर्च पर हुए हमले के बाद जिस तरह से पीड़ित मुस्लिम परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की, उसकी दुनियाभर में तारीफ़ हो रही है। अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने उनके इस प्रशंसनीय कार्य का आभार निराले अंदाज़ में व्यक्त किया है।
UAE ने जेसिंडा अर्डर्न की एक तस्वीर को अपनी सबसे प्राइम इमारत बुर्ज खलीफा पर जगह दी है। शुक्रवार को बुर्ज खलीफा पर नज़र आई जेसिंडा अर्डर्न की यह वही तस्वीर है जो सोशल मीडिया पर इन दिनों छाई हुई है। इस तस्वीर में जेसिंडा काले कपड़ों में सिर को ढंक कर पीड़ित परिवार के लोगों को गले लगाती नज़र आ रही हैं।
UAE के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मखतूम ने जेसिंडा अर्डर्न का शुक्रिया अदा करते हुए ट्वीट किया, ‘न्यूजीलैंड आज मस्जिद हमलों के शहीदों के सम्मान में चुप हो गया है। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न आपका और न्यूजीलैंड का ईमानदारी और सहानुभूति के लिए धन्यवाद। इसने मुस्लिम समुदाय पर हुए आतंकी हमले के बाद दुनियाभर के 1.5 बिलियन मुसलमानों का सम्मान जीता है। इस आतंकी हमले ने दुनियाभर के मुस्लिमों को हिलाकर रख दिया है।’
बता दें कि बीती 15 मार्च को न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में हुए आतंकी हमले में 50 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से ज़्यादा लोग घायल हो गए थे। यह हमला उस वक्त हुआ था जब नमाज़ी मस्जिद के अंदर नमाज पढ़ रहे थे।
इस आतंकी वारदात के बाद न्यू जीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने जिस सूझबूझ से स्थिति संभाली उसकी दुनियाभर में सराहना हो रही है। जेसिंडा न सिर्फ पीड़ित परिवारों से मिलीं, उन्होंने इस दौरान शोक व्यक्त करने के लिए काले कपड़े पहन रखे थे और सिर भी ढक रखा था। इस आतंकी वारदात के बाद न्यू जीलैंड में भी गम का माहौल है, लेकिन पीड़ित परिवारों की मदद में स्थानीय निवासी लगातार जुटे हैं।