नई दिल्ली: आज लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर क्रिकेट को नया विश्व कप चैंपियन मिल जाएगा। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप 2019 का फाइनल मुकाबला हो रहा है। इस मैच में जो भी टीम जीतेगी यह उसका पहला विश्व कप खिताब होगा। क्रिकेट के जन्मदाता देश इंग्लैंड का मौहाल इस समय पूरी तरह से क्रिकेटमय हो चुका है। इंंग्लैंड को ही फाइनल में फेवरेट भी बताया जा रहा है।
इसके बावजूद न्यूजीलैंड को इस स्टेज पर कमतर आंकना भारी भूल साबित होगी। ब्लैंककैप्स सेमीफाइनल मुकाबले में भारत जैसी दमदार टीम को शिकस्त देकर यहां तक पहुंचे हैं। ऐसे में कीवियों को बस एक और अच्छे दिन की दरकार होगी और वे इतिहास रच देंगे। न्यूजीलैंड इससे पहले जहां 2015 के विश्व कप संस्करण में भी फाइनल तक पहुंचा था तो वहीं इंग्लैंड 27 साल बाद फाइनल मैच खेल रहा है।
इंग्लैंड के कप्तान इस अवसर पर न्यूजीलैंड की मारक क्षमता से बखूबी वाकिफ हैं। वे कहते हैं- न्यूजीलैंड विपक्षियों के लिए बहुत मुश्किल टीम हैं। वे ग्रुप स्टेज की बेस्ट टीम भी रह चुके हैं। उनका लीग स्टेज से सेमीफाइनल तक का प्रदर्शन काफी हद तक हमारे जैसा रहा है। इसलिए हम फाइनल मुकाबले में अपने खेल में और सुधार करने के लिए बेकरार हैं।