वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में पुनः भारतीय टीम ने फाइनल में दूसरी बार जगह बना ली है। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच हुआ टेस्ट मैच खत्म हो गया है, जिसमें न्यूजीलैंड की 2 विकेट से जीत हुई है और इसी के साथ टीम इंडिया ने WTC 2023 फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है।
मैच हारने के बाद श्रीलंका के 48.48 फीसदी अंक हो गए हैं। वह टेबल में चौथे नंबर पर हैं। अन्य 6 टीमें पहले ही रेस से बाहर हो चुकी हैं। फाइनल मुकाबला 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। पहले सीजन के फाइनल में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से हार मिली थी।
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के मैच की बात करें तो श्रीलंका ने पहली पारी में 355 रन बनाए थे। इसके बाद न्यूजीलैंड ने 373 रन बनाए। वहीं श्रीलंका ने दूसरी इनिंग में 302 रन बनाए और न्यूजीलैंड ने 2 विकेट रहते हुए 286 रन बनाकर यह मैच अपने नाम कर लिया।
चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की। इस मैच के खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि आईपीएल के खत्म होने के एक सप्ताह के अंदर ही टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है और ये इस टीम के लिए बड़ी चुनौती होगी।
ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में अपने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका को सीरीज में हराया है। वहीं, उसने पाकिस्तान में जाकर जीत हासिल की है। श्रीलंका में टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही था। भारत में चार टेस्ट मैचों की सीरीज में उसे 1-2 से हार मिली। वह टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा अवधि में सिर्फ एक सीरीज हारा।