आज टाइम्स ऑफ इंडिया और हिन्दुस्तान टाइम्स की लीड एक ही है लेकिन तथ्यों में भारी अंतर के साथ। एचटी ने बताया है कि प्रधानमंत्री ने कल (बुधवार) सुबह ट्वीट किया, नागरिकों को टीका लगाने की दिशा में आज एक महत्वूपर्ण दिन है। शायद इसीलिए दो बड़े अखबारों में यह खबर लीड बन गई। उन्होंने लिखा है, (अनुवाद मेरा) आज भारत 180 करोड़ से ज्यादा खुराक लगा चुका है। इनमें 15-17 आयु वर्ग में 9 करोड़ तथा 2 करोड़ से ज्यादा प्रीकॉशन खुराक शामिल हैं। यह कोविड के मुकाबले हमारे नागरिकों के लिए एक महत्वूर्ण सुरक्षा कवच है।
टीओआई की लीड है, 12-14 साल के बच्चों को टीका लगाना शुरू पहले दिन 3800 बच्चों को टीका लगा। निजी बाजार में इसकी प्रत्येक खुराक की कीमत जीएसटी छोड़कर 800 रुपए और जीएसटी समेत 990 रुपए है। यह जानकारी खबर में बोल्ड अक्षरों में दी गई है। इसके साथ ही खबर है कि सरकार ने दो साल बाद सभी पर्यटक वीजा को बहाल किया। मतलब कोविड से स्थिति नियंत्रण में है फिर भी बच्चों को टीके लगाए जा रहे हैं और उसपर भी प्रति खुराक 190 रुपए जीएसटी वसूला जा रहा है।
हिन्दुस्तान टाइम्स ने लिखा है कि पहले ही दिन 367000 बच्चों ने टीका लगवाने के लिए पंजीकरण कराया। यहां पहले दिन 2,60,000 बच्चों को टीका लगाने की खबर है। टीओआई में 3800 के साथ ‘सिर्फ’ भी लिखा है और बताया है कि इस आयुवर्ग में करीब 6.2 लाख बच्चे हैं। हिन्दुस्तान टाइम्स ने 12-15 साल के आयुवर्ग में 71.4 मिलियन (7 करोड़ 14 लाख) बच्चे होने की बात लिखी है। अखबार ने यह भी लिखा है कि होली के बाद टीका लगवाने वाले बच्चों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।
पेट्रोल की कीमत नहीं बढ़ेगी और देसी विमान किराया बढ़ेगा, अंतरराष्ट्रीय विमान यात्रा सस्ती होगी जैसी खबरों के बाद आज खबर है कि एविएशन फुएल की कीमत 18 प्रतिशत बढ़ा दी गई है। यह इस साल की सबसे ज्यादा और छठी वृद्धि है।
सीबीआई ने जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के एक प्रोफेसर मोहम्मद खालिद मोइन को गिरफ्तार किया है। इनपर रिश्वत लेकर एक बिल्डिंग की संरचना की स्थिरता रिपोर्ट देने का आरोप है। प्रोफेसर को एक लाख रुपए की रिश्वत लेने के किसी आरोप में गिरफ्तार किया गया तो पता चला कि गुड़गांव में एक बिल्डिंग के लिविंग रूम के कई फ्लोर गिरने के मामले में भी प्रमाणपत्र उन्हीं ने दिया था। मैं अभी तक जानता था कि ऐसे प्रमाणपत्र स्थानीय निकाय और उसके इंजीनियर देते हैं।
लखीमपुरखीरी कांड के गवाह की पिटाई के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से गवाह की रक्षा करने के लिए कहा है। बचपन में दादी ऐसी कहानियां सुनाती थीं तो कहती थी, इसे कहते हैं बिल्ली को दूध की चौकीदारी सौंप देना। इस मामले में पहले पन्ने पर विस्तृत खबर सिर्फ द टेलीग्राफ में है। यहां पता चला कि मामले पर अगली सुनवाई 24 मार्च को है और हिजाब मामले पर अगले हफ्ते।