नई दिल्ली : सीएम नीतीश कुमार ने आज पीएम मोदी से मुलाकात की, पीएम मोदी से मिलने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि कृषि क़ानून पर बातचीत हो रही है,
आज नहीं तो कल उसका समाधान निकल जाएगा, कृषि क़ानून किसानों के हित के लिए हैं, वह किसानों के ख़िलाफ़ नहीं है.
सीएम नीतीश कुमार ने हाल ही में पेश किए गए आम बजट को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी, उन्होंने कहा कि इस बार बजट बुहत अच्छा है, कोरोना संकट के बावजूद भी केंद्र सरकार अच्छा बजट लेकर आई है, हम लोग भी लाने वाले हैं.
बता दें कि नई सरकार के गठन और फिर लंबे समय के इंतजार के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार कर सीएम नीतीश कल ही दिल्ली के लिए रवाना हुए थे.
ये भी पढ़ें : बजट के बाद महंगाई का झटका, कंपनियों ने बढ़ाए LPG सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम
दोपहर की फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे सीएम नीतीश ने कल अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात की थी, अब आज वो पीएम मोदी से मिले वाले हैं.