नई दिल्ली: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री यशोमति ठाकुर ने दावा किया है कि गाय को छू लेने से सभी तरह की नकारात्मकता दूर हो जाती है। कुछ दिन पहले ही वो ‘अभी तो शपथ ली है, अभी जेबें गर्म होना बाकी है’ जैसे बयान देकर विवादों में रह चुकी हैं। लेकिन, अब उन्होंने कहा है कि हमारी संस्कृति ऐसी है, जिसमें कहा जाता है कि गाय को छू लेने मात्र से हर तरह की नकारात्मकता खत्म हो जाती है।
तिवसा से विधायक और उद्धव ठाकरे सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री ठाकुर शनिवार को अमरावती में एक कार्यक्रम में बोल रही थीं। उन्होंने सभा में कहा, ‘हमारी संस्कृति कहती है कि अगर आप गाय को छूएंगे तो सारी नकारात्मकता दूर हो जाएगी।’
बता दें कि हाल ही में यशोमति के भाषण का एक और विडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। इस विडियो में यशोमति ने कहा था कि हम अभी-अभी मंत्रीपद की शपथ लेकर आए हैं और हमारी जेबें अभी गर्म नहीं हुई हैं। महाराष्ट्र की एक सभा के दौरान यशोमति ठाकुर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘आप सभी को पता है कि पहले हर तरह के खेल खेले जा चुके हैं। पहले हमारी सरकार नहीं थी और अब जब हमनें शपथ ले ली है, लेकिन अब तक अपनी जेब नहीं भरी है।
बता दें, महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी 105 सीटें हासिल कर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी। उस समय उसकी सहयोगी रही शिवसेना को 56 सीटें आई थीं। लेकिन मुख्यमंत्री पद और 50-50 फॉर्मूले के तहत सरकार गठन को लेकर शिवसेना की बीजेपी से ठन गई थी। इसके बाद शिवसेना ने बीजेपी से अपना तीस साल पुराना गठबंधन खत्म कर एनसीपी और कांग्रेस के साथ हाथ मिला लिया था। तीनों पार्टी की सहमति से शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र का सीएम बनाया गया और एनसीपी खाते में उप मुख्यमंत्री का पद मिला।