प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित इंटरपोल महासभा का शुभारंभ किया। 90वीं इंटरपोल महासभा का आयोजन प्रगति मैदान में हो रहा है, जिसमें इंटरपोल के 195 सदस्य देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरपोल महासभा को संबोधित भी किया।
पीएम मोदी ने कहा कि बेहतर विश्व के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग आवश्यक है और आतंकवाद के खात्मे के लिए दुनिया का एकजुट होना जरूरी है ताकि उनके लिए कहीं कोई सुरक्षित पनाहगाह नही रह जाए।
उन्होंने कहा, ‘‘एक सुरक्षित दुनिया हमारी साझा जिम्मेदारी है। जब अच्छी ताकतें एक दूसरे का सहयोग करती हैं, तो अपराध की ताकतें काम नहीं कर सकती हैं।” प्रधानमंत्री ने आतंकवाद, भ्रष्टाचार, मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शिकार और संगठित अपराध को मानवता के लिये खतरा बताते हुए कहा कि जब खतरे वैश्विक होते हैं, तो प्रतिक्रिया केवल स्थानीय नहीं हो सकती है।
भारत में इंटरपोल महासभा की बैठक 25 सालों के अंतराल के बाद हो रही है। पिछली बार भारत में यह महासभा 1997 में हुई थी। भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर इस बार की महासभा का आयोजन नई दिल्ली में करने का विशेष मौका दिया गया है। पीएमओ ने कहा कि यह आयोजन भारत की कानून और व्यवस्था के तंत्र से दुनिया को अवगत कराने का एक अवसर है।