मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर सियासी तस्वीर धीरे-धीरे साफ होती हुई नजर आ रही है। विधानसभा चुनाव के बाद जिस तरह से शिवसेना और बीजेपी में सरकार के गठन को लेकर बात नहीं बनी उसके बाद सभी नजरें कांग्रेस-एनसीपी के रुख पर टिक गईं।
इस बीच मिल रही जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी लगातार बैठकों में जुटी हुई है। वहीं एनसीपी ने सोनिया गांधी पर फाइनल फैसले की जिम्मेदारी सौंपी है। दूसरी ओर दिल्ली में सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं की लगातार बैठक हुई। इसमें अहमद पटेल, एके एंटनी समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए। हालांकि, अभी तक शिवसेना के समर्थन को लेकर कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिले हैं।
सोनिया गांधी अब शरद पवार से बात करने के बाद लेंगी अगला फैसला
इस बीच कांग्रेस की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि पार्टी अभी किसी फाइनल नतीजे पर नहीं पहुंची है। पूरे मामले में एनसीपी प्रमुख शरद पवार से सोनिया गांधी फिर बात करेंगी। इसके बाद ही सरकार गठन को लेकर फैसला लिया जाएगा। अभी शिवसेना को समर्थन के बारे में कोई भी फैसला कांग्रेस की ओर से नहीं लिया गया है। वहीं खबर ये भी आ रही है कि कांग्रेस की ओर से अभी विधायक दल का नेता भी नहीं चुना गया है
पवार से मिलेंगे कांग्रेस नेता
कांग्रेस अभी शिवसेना को समर्थन देने में वक्त लगा सकती है। पार्टी के वरिष्ठ नेता मुंबई जाकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस के अन्य नेताओं के बातचीत करेंगे, इसके बाद आगे कोई फैसला लिया जाएगा। आज करीब 3 घंटे तक चली कांग्रेस की बैठक में समर्थन पर कोई पुख्ता फैसला नहीं लिया जा सका है। एनसीपी भी बगैर कांग्रेस की सहमति के शिवसेना को समर्थन नहीं देगी क्योंकि सरकार बनाने के लिए शिवसेना को एनसीपी-कांग्रेस दोनों दलों का समर्थन जरूरी है।