राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार को व्हाट्सप्प पर धमकी मिली है। शरद पवार को धमकी मिलने के बाद उनकी बेटी सुप्रिया सुले इसकी शिकायत लेकर मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिलने उनके दफ्तर पहुंचीं। सुप्रिया सुले ने शरद पवार को धमकी मिलने की जानकारी देते हुए कहा है कि एक वेबसाइट के जरिए धमकी दी गई है।
NCP नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि शरद पवार के नाम से मेरे व्हाट्सएप पर संदेश आया है। उन्हें एक वेबसाइट से धमकी दी गई है और साथ ही संबंधित अकाउंट से भी ऐसे ही संदेश आए हैं। मैं यहां न्याय मांगने आई हूं। मेरी केंद्रीय गृह मंत्री और महाराष्ट्र के गृह मंत्री से मांग है कि ये जो गंदी राजनीति हो रही है, वो रुकनी चाहिए।
सुप्रिया सुले ने ये भी कहा है कि यदि मेरे पिता को किसी प्रकार का कोई नुकसान होता है तो इसके लिए गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी होगी। पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है। केंद्र और महाराष्ट्र की सरकार के गृह मंत्रियों से कार्रवाई करने की मांग की है। शरद पवार देश के नेता हैं। उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी गृह मंत्रालय की है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि वरिष्ठ नेता शरद पवार को ट्विटर पर मिली धमकी को सरकार ने गंभीरता से लिया है और मैंने व्यक्तिगत रूप से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बात की है और जांच के निर्देश दिए हैं। शरद पवार एक वरिष्ठ नेता हैं और हम सभी उनका सम्मान करते हैं। उनकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा। जरूरत पड़ने पर पुलिस को सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
इससे पहले उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत को दी गई धमकी पर NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि इस राज्य के प्रत्येक नागरिक को संविधान के अनुसार किसी भी पार्टी के बारे में अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार है, ऐसे में अगर कोई यह सोचता है कि वह धमकियों से आवाज बंद कर सकता है तो यह गलतफहमी है। मुझे सिस्टम और पुलिस की क्षमताओं पर पूरा भरोसा है जो कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार हैं इसलिए मुझे इसकी चिंता नहीं है।