NCP प्रमुख शरद पवार कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के महाराष्ट्र में प्रवेश करने पर इसका स्वागत कर सकते हैं। यह यात्रा नौ नवंबर को महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी। सूत्रों ने बताया, ‘‘शरद पवार और उनकी सांसद पुत्री सुप्रिया सुले ने इच्छा जताई है कि वे इस यात्रा का महाराष्ट्र में स्वागत करना चाहते हैं। ऐसे में संभव है कि वे इस यात्रा का स्वागत करें।’’
समाचार एजेंसी एएनआई ने कांग्रेस सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार भारत जोड़ो यात्रा के महाराष्ट्र पहुंचने पर उसका स्वागत करेंगे। हालांकि अभी तक इस पर किसी की आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
राहुल गांधी महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं। जो कन्याकुमारी से शुरू हुई है और जम्मू-कश्मीर में खत्म होगी। कांग्रेस के कई नेता यात्रा के दौरान 3,500 किलोमीटर पैदल चलेंगे। वहीं राहुल गांधी ने तुमकुर जिले के पोचकट्टे से आज की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू की। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उनके साथ हैं।
इस यात्रा की शुरुआत के मौके पर कन्याकुमारी में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रमुक नेता एमके स्टालिन मौजूद थे। केरल में इस यात्रा में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग और रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के नेता शामिल हुए थे। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि कर्नाटक में इस यात्रा में जनता दल के कुछ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।