राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ शरद पवार को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई। कॉल करने वाले शख्स ने पवार के घर सिल्वर ओक पर फोन कर उन्हें धमकी दी। फोन करने वाले व्यक्ति ने हिंदी भाषा में बात करते हुए कहा कि वह मुंबई आकर देसी कट्टे से पवार को जान से मार देगा। घटना के बाद नजदीकी गामदेवी पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया
पुलिस के मुताबिक फोन करने वाले की पहचान हो गई है और वह बिहार का रहने वाला है। इससे पहले भी इसी शख्स ने शरद पवार को फोन कर जान से मारने की धमकी दी थी जिसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था। अभी केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दिया गया है।
राकांपा के मुख्य प्रवक्ता महेश तापसे ने इस घटना को लेकर कहा कि फोन करके धमकी देने वाला व्यक्ति ‘मानसिक रूप से अस्वस्थ ‘ लगता है जो नियमित अंतराल पर शरद पवार के आवास पर फोन करता रहता है और इस तरह की धमकी देता है।
बता दें कि इससे पहले NCP चीफ व राज्यसभा सांसद शरद पवार ने कल अपना 82वां जन्मदिन मनाया जिस अवसर पर पीएम मोदी ने भी उन्हें बधाई दी। इसके साथ ही शरद पवार देश के बेहद अनुभवी और सम्मानित नेताओं में से एक हैं। वह केंद्र सरकार में रक्षा मंत्री और कृषि मंत्री जैसे अहम पद संभाल चुके हैं। वह तीन बार महाराष्ट्र के CM रह चुके हैं।