नई दिल्ली/तेहरान : ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि वियना में परमाणु कार्यक्रम वार्ता को विफल करने के लिए ईरान के नातान्ज परमाणु केन्द्र पर हमला किया गया है।
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
प्रवक्ता ने संवाददाता सम्मेलन मे कहा, परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत को प्रभावित करने के उद्देश्य से नातान्ज में साइबर हमले करके यंत्रों में गड़बड़ी की गयी है। ”
ये भी पढ़ें : लेख : गुजरात में अस्पतालों के बाहर गुजरात मॉडल खोज रहे हैं गुजरात के लोग, मिल नहीं रहा : रवीश कुमार
अधिकारियों के अनुसार इस घटना में आईआर-1 यूरेनियम संवर्धन सेंट्रीफ्यूज क्षतिग्रस्त हो गए हैं। प्रवक्ता ने कहा, हमारे परमाणु उत्पादन गति को धीमा करने के उद्देश्य से नातान्ज में हमला किया गया जो विफल रहा।” उन्होंने कहा कि इजरायल को इस हमले की कीमत चुकानी पड़ेगी।