नई दिल्ली, 26 दिसम्बर। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में समाज के हर वर्ग को सम्मान देने का काम किया गया है। केंद्र सरकार की योजना किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं है बल्कि समाज का हर व्यक्ति वर्ग उससे लाभांवित हो रहा है। आज पूर्वी दिल्ली के नवीन शहादरा जिले में 125 उज्ज्वला गैस लाभार्थियों को निशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण के दौरान श्री गुप्ता ने कहा कि झुग्गियों की आवाज बनकर हमारे कार्यकर्ता हर झुग्गियों में सेवा कार्य करेंगे।
ये भी देखें:दूसरे राज्यों में पैसे देने का वायदा करने वाले केजरीवाल दिल्ली में अपने सात सालों का हिसाब दें:भाजपा
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीबों, झुग्गियों, महिलाओ, के लिए समर्पित योजनाओं को लागू करने के लिए हर झुग्गी में नमो सेवा केंद्र खोला जाएगा।श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सपनों को साकार करने और भारत को आत्म निर्भर बनाने के लिए तन मन से समर्पित होकर काम कर रहे हैं।
आज अगर दिल्ली में सभी अनिवार्य लोगों को पहले डोज पूर्ण रूप से दिया गया है तो वह सिर्फ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की कुशल नेतृत्व की देन है।कार्यक्रम के आयोजक भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रभारी श्री नीरज तिवारी एवं स्थानीय झुग्गी निवासियों ने आदेश गुप्ता का हार्दिक अभिनन्दन किया।
ये भी देखें:हरिद्वार की घटना पर विदेशों से भारत के लिए आ रही ऐसी प्रतिक्रिया
आज नवीन शहादरा जिले के खेड़ा गांव में हुए कार्यक्रम में भाजपा विधायक श्री जितेन्द्र महाजन, पूर्व डिप्टी मेयर श्री दिव्य जयसवाल, निगम पार्षद श्री संजय गोयल, ईडीएमसी के स्थायी समिति के चेयर मैन श्री वीर सिंह पंवार सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीबों, झुग्गियों, महिलाओ, के लिए समर्पित योजनाओं को लागू करने के लिए हर झुग्गी में नमो सेवा केंद्र खोला जाएगा।