नई दिल्ली। दिल्ली के खुरेजी चौक में बड़ी मस्जिद के सामने ईद की नमाज के दौरान कार दौड़ाने वाले बीसी शाहरुख नामक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिस आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है कि उसके उपर कई मामले दर्ज हैं और वह जगतपुरी थाने का घोषित अपराधी है। आरोपी के खिलाफ पहले से ही 27 चौरी लूट के मुकदमें दर्ज है। पुलिस जांच में पता चला है कि वह नशे का आदी भी है। पुलिस ने कार में सवार उस महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है जिसे वह अपनी पत्नी बता रहा था, इसके अलावा इनसे चोरी होंडा सिटी कार, एख बैट्री, एक स्कूटर और चार ड्रग्स लेने वाली सीरिंज भी बरामद किए हैं।
बता दें कि घटना को देखते हुए डीसीपी मेघना यादव ने कहा कि एडिशनल डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या और रोहित राजबीर सिंह की अगुवाई में टीम बनाई गई है। इसके अलावा इसमें कुछ और पुलिस अधिकारियों को भी शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से आरोपी की पहचान इलाके के एक्टिव बीसी शाहरुख (26) के रुप में हुई है। पुलिस उसकी खोजबीन कर रही ही रही थी कि वो कश्मीरी गेट के करीब यमुना बाजार में अपनी पत्नी के साथ मिल गया। आरोपी जगतपुर के गोविंदपुरा इलाके का रहने वाला है।
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि उसने 30 मई को ही होंडा सिटी कार मधु विहार इलाके से चोरी है। वह कार का इस्तेमाल सिर्फ रात में सोने के लिए करता था। उसने पुलिस को बताया कि वो कार को गीता कॉलोनी के रानी गार्डन में खड़ी करता था। लेकिन ईद के दिन वहां हर तरफ पुलिस तैनात थी। जिसकी वजह से वो डर गया और फरार होने की कोशिश करने लगा। डर की वजह से वह खुरेजी की गलियों में गाड़ी दौड़ाने लगा। जब उसने देखा कि पुलिस और लोग उसकी कार को रोकने का प्रयास कर रहे है तो उसने स्पीड और तेज कर दी। लोगों को रौंदते हुए आनंद विहार इलाके में भाग गया। इसके बाद रात में वो फिर जगतपुरी पहुंचा और कार को छोड़कर वहां एक स्कूटर चुराया और महिला साथी को लेकर फरार हो गया।