नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की ‘भारत बचाओ रैली’ में राहुल गांधी ने नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार को घेरा है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पिछले 6 सालों में सबसे निचले स्तर पर है। सकल घरेलू उत्पाद (सकल घरेलू उत्पाद) की वृद्धि दर 4% है, वह भी तब जब उन्होंने (भाजपा) जीडीपी को मापने का तरीका बदल दिया। अगर जीडीपी को पिछली पद्धति के अनुसार मापा जाता है, तो यह सिर्फ 2.5% होगा।उन्होंने कहा कि जब तक देश के युवाओं के पास पैसा नहीं होगा तब तक देश की अर्थव्यवस्था नहीं बढ़ सकती।
राहुल गांधी ने साथ ही कहा, ‘कांग्रेस से कोई भी माफी नहीं मांगेगा. माफी नरेंद्र मोदी को मांगनी चाहिए। उन्हें राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए। उनके सहायक अमित शाह को राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए।’
भारत बचाओ रैली की शुरुआत कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रैली में मैजूद लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के उत्साह को बढ़ाने के साथ की। राहुल गांधी ने रैली में मौजूद कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर और शेरनियां कहकर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता किसी से नहीं डरता।
शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘रेप इन इंडिया’ वाले बयान की संसद से लेकर सोशल मीडिया तक में चर्चा हुई थी। राहुल गांधी ने झारखंड की चुनावी रैली में कहा था, ”नरेंद्र मोदी ने कहा था- मेक इन इंडिया। अब आप जहां भी देखो। अब मेक इन इंडिया नहीं…रेप इन इंडिया है।” उनके इस बयान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी समेत कई बीजेपी सांसदों ने संसद में इस बयान पर कड़ा विरोध जताया।
स्मृति इरानी ने लोकसभा में कहा, ”ये पहली बार हुआ है, जब गांधी परिवार का बेटा ये कहता है कि आओ हिंदुस्तान में रेप करो। राहुल गांधी इस सदन के नेता हैं। क्या राहुल गांधी ये कहना चाहते हैं कि हिंदुस्तान का हर व्यक्ति रेप करना चाहता है?”