प्रेमी की खातिर घर वालों के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली साक्षी मिश्रा आज एक बार फिर पति अजितेश कुमार के लिए ढाल बन गई। बरेली से भाजपा के विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा के पति अजितेश कुमार को कुछ वकीलों ने हाई कोर्ट प्रांगण में पीट दिया। इस दौरान पति को वकीलों की पिटाई से बचाने की खातिर साक्षी मिश्रा अपने पति अजितेश से लिपट गई। कोर्ट ने अजितेश की पिटाई को गंभीरता से लिया और जिला प्रशासन को तलब किया है। पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में अजितेश के साथ कुछ अधिवक्ताओं ने हाथापाई की।
इलाहाबाद हाई कोर्ट में आज सुरक्षा के मामले में साक्षी मिश्रा की याचिका पर सुनवाई के दौरान वह पति अजितेश कुमार के साथ कोर्ट पहुंची। बरेली पुलिस की सुरक्षा में उनको कोर्ट रूम में लाया गया। इसी दौरान कोर्ट रूम के बाहर वहां कुछ वकीलों ने अजितेश कुमार के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान साक्षी भी वहां मौजूद थी। अजितेश को पिटता देख साक्षी मिश्रा वहां उनकी ढाल बन गईं। साक्षी ने ऐन मौके पर पति अजितेश से लिपट कर उनकी जान बचाई। इसके बाद कोर्ट ने दोनों की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें कोर्ट रूम में ही बिठा लिया। इसके साथ ही इस मामले में संज्ञान लेते हुए यूपी पुलिस के अधिकारियों को तलब करते हुए दोनों को सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया।
साक्षी ने कहा कि उसे अब अपने घरवालों से कुछ भी नहीं कहना है। उसने कहा कि मैंने मीडिया के जरिए अपना दर्द अपने घरवालों के सामने रखा था, नाकि उन लोगों पर किसी भी तरह का कोई आरोप लगाया था। घर में मुझे कई बातें परेशान करती थीं, उसे मैं कभी घरवालों से कह नहीं पाई, मैंने इन्ही बातों को मीडिया के जरिए घरवालों के सामने रखी। साक्षी ने कहा कि मुझे मेरे माता-पिता से ज्यादा कोई प्यार नहीं कर सकता है, लेकिन अब मैं उनसे कुछ भी नहीं कहना चाहती हूं।
बता दें कि साक्षी मिश्रा और उसके पति अजितेश को सुरक्षा देने के लिए बरेली पुलिस तलाश कर रही थी। रविवार को बरेली पुलिस ने दिल्ली की गीता कॉलोनी से साक्षी मिश्रा, पति अजितेश, अजितेश के पिता हरीश कुमार और मामा से मुलाकात की। इसके बाद बरेली पुलिस साक्षी, अजितेश और उनके रिश्तेदारों को अपनी सुरक्षा में लेकर प्रयागराज रवाना हो गई। दरअसल, 15 जुलाई को इलाहाबाद हाईकोर्ट में साक्षी मिश्रा और उनके पति अजितेश से जुड़े मामले की सुनवाई है।